उत्तराखंडप्रदेश

नेपाल सीमा पर 14 किलोग्राम चरस सहित आरोपी गिरफ्तार

the-home-minister-has-decided-to-increase-security-on-the-indo-nepal-border

चंपावत | अंतर्राष्ट्रीय नेपाल सीमा पर रविवार को एक युवक को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व पुलिस की संयुक्त दल ने नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही 14 किलोग्राम चरस व तमंचे सहित गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड में चंपावत जिले में अंर्तराष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा स्थित थाना टनकपुर अंर्तगत बूम नामक स्थान पर यह गिरफ्तारी की गई है।
8 नबंवर से भारत में 500 व 1000 के पुराने नोटों पर प्रतिबंध के बाद भारी मात्रा में पुराने नोटों को नेपाल लाने व ले जाने की सूचना के कारण सीमा पर पिछले एक माह से सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी) सहित एस.टी.एफ. व स्थानीय पुलिस अपनी निगाह लगाए हुए थी।
एस.टी.एफ. निरीक्षक के.सी. टम्टा ने बताया कि नेपाल सीमा स्थित बूम मंदिर के पास जंगल में चेकिंग अभियान के दौरान यह गिरफ्तारी की गई। टम्टा ने बताया कि नेपाल में कंचनपुर जिले के ब्रहमदेव नामक स्थान के रहने वाले 30 वर्षीय राम सिंह पुत्र तारा सिंह की तलाशी के दौरान 14 किलोग्राम चरस व एक देशी तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close