दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग
सिओल । भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी दक्षिण एशिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी मध्य सिओल की सड़कों पर उतर आए। समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों लोगों ने लगातार छठे दिन ग्वांघवामन एवेन्यू पर पार्क के इस्तीफे की मांग को लेकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर पार्क के खिलाफ महाभियोग चलाने की मांग करने वाले नारे लिखे थे।
प्रदर्शनकारियों की प्रेजिडेंशियल ब्लू हाउस तक मार्च करने की योजना थी, जहां पुलिस ने 100 मीटर के इलाके की घेराबंदी की है। इसलिए प्रदर्शनकारी शाम तक मोमबत्तियां लिए सड़कों पर ही प्रदर्शन करते रहे। तीन विपक्षी पार्टियों ने शनिवार को पार्क के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया, जिस पर संसद में नौ दिसंबर को वोट पड़ेंगे। प्रस्ताव पारित होने के लिए सत्तारूढ़ सेनुरी पार्टी के कम से कम 28 प्रतिनिधियों के समर्थन की जरूरत है।