Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

कास्त्रो की अस्थियां क्यूबा में अंतिम पड़ाव पर पहुंचीं

untitled-3-1480311678

हवाना | क्यूबाई क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो की अस्थियां सैंटियागो डी क्यूबा में पहुंच गई हैं, जहां रविवार को उन्हें सैंटा इफिजीनिया कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को कास्त्रो की शवयात्रा के अंतिम चरण में बयामो शहर से सैंटियागो डी क्यूबा के बीच 120 किलोमीटर की दूरी की यात्रा पूरी की गई।
क्यूबाई नेता की शवयात्रा शहर के सभी प्रमुख स्थलों से होकर गुजरी। इनमें पूर्व मोनकाडा बराक्स भी शामिल है, जो अब एक स्कूल बन चुका है। यहां कास्त्रो ने जुलाई 1954 में तानाशाह फल्गेंसियो बतिस्ता की सेना के खिलाफ असफल हमले का नेतृत्व किया था।
शहर के एंटोनियो मकेओ रिवॉल्यूशन स्क्वे यर में रविवार को शाम सात बजे एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जहां फिदेल के छोटे भाई और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो शोकसंतप्त लोगों को संबोधित करेंगे। समारोह में कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल होंगी।
रविवार को राष्ट्रीय शोक के नौ दिन पूरे होने पर कास्त्रो की अस्थियों को ऐतिहासिक सैंटा इफिजेनिया कब्रगाह में दफनाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close