विमान हादसे में जिंदा बचे एरविन को अस्पताल से छुट्टी
कोलंबिया विमान हादसे में जीवित बचे छह यात्रियों में से एक बोलीवियाई फ्लाइट अटेंडेंट एरविन तुमित्रि को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 25 वर्षीय एरविन को रियोनेग्रो के सोमेर क्लिनिक से छुट्टी दे दी गई है। शुक्रवार को उन्हें क्लिनिक से बाहर व्हीलचेयर में जाते देखा गया था। उनके गले में नेक ब्रेस भी था।
एरविन ने बताया, “मैं बोलीविया वापस जाने के लिए तैयार हूं। जाने से पहले में कोलंबिया में सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं। पुलिस का और आपातकालीन सदस्यों का, जिन्होंने मेरी मदद की। मैं तहेदिल से आपका शुक्रिया अदा करता हूं। मुझे कभी भी कोलंबिया के लोगों पर कोई शक नहीं था, जो अब मेरे परिवार जैसे हैं।”
लामिया एयरलाइन के विमान में सवार अन्य यात्रियों के साथ नौ बोलीवियाई नागिरकों में एरविन भी शामिल थे, जो मेडेलिन के पास पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एरविन के साथी अटेंडेंट शिमेन सुआरेज भी इस हादसे में जिंदा बचे हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी स्थिति स्थिर है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को हुए कोलंबिया विमान हादसे में केपोकोएंसी क्लब के खिलाड़ियों, कोच और अन्य स्टॉफ की भी मौत हो गई। क्लब के तीन खिलाड़ी जीवित बचे हैं।