उत्तर प्रदेशप्रदेश

पेड़ से लटका मिला लपता छात्र का कंकाल

 up-police-recruitment-2015-apply-starting-date

 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के गंभरी के जंगल में पेड़ से लटके मिले छात्र प्रशांत की हत्या चौदह दिन पूर्व ही कर दी गई थी। गाजीपुर के थानाध्यक्ष विद्याराम यादव ने शनिवार को कहा, “15 नवंबर से गायब छात्र प्रशांत सैनी की हत्या चौदह दिन पूर्व ही कर दी गई थी और शव कहीं छिपा दिया गया थी। बाद में उसके क्षत-विक्षत शव को डीजल डाल कर जलाया गया और कंकाल को पेड़ से लटका दिया गया।”
उन्होंने कहा कि प्रेम प्रसंग के चलते छात्र को अगवा किया गया लगता है।
छात्र के पिता जुगुल किशोर सैनी ने कहा, “16 नवंबर को खागा क्षेत्र की एक लड़की का फोन उसके फोन पर आया था। उसने पूछा था कि ‘प्रशांत कहां है, उसका फोन बंद है।’ तब उसे बताया था कि ‘वह गायब है।” छात्र के पिता ने कहा कि यह लड़की घटना से कुछ दिन पूर्व गंभरी गांव अपनी रिश्तेदारी में आई थी, तभी से प्रशांत से फोन पर बात करने लगी थी।
उन्होंने शक जाहिर किया, “इसी वजह से शायद प्रशांत की हत्या की गई होगी।” जुगुल किशोर ने कहा, “बेटा स्कूली ड्रेस में बस्ता लेकर विद्यालय गया था, उसका मोबाइल और बस्ता अभी नहीं मिला है।”
वहीं जाफरगंज के सीओ मदन सिंह ने कहा, “छात्र का शव घरेलू कपड़े में था। इससे साफ जाहिर है कि छात्र अपने घरेलू कपड़े बस्ते में लेकर गया होगा। फिलहाल, मामले की जांच कई बिंदुओं पर केंद्रित है, जल्द खुलासा किया जाएगा।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close