Main Slideराष्ट्रीय
छत्तीसगढ़ के मंत्री को नही मिला अमेरिकन वीजा
छत्तीसगढ़ के वनमंत्री महेश गागड़ा को हैदराबाद स्थित अमेरिकन काउंसलेट ने अमेरिकी वीजा देने से इंकार कर दिया। इससे नाराज वनमंत्री ने अमेरिका जाने से ही मना कर दिया।
मामले में वनमंत्री का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत विदेश मंत्रालय से की है। उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के वनमंत्री महेश गागड़ा विभाग के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 16 दिसंबर से अमेरिका और तंजानिया के दौर पर जाने वाले थे।
बताया जाता है कि वनमंत्री के दौरे को लेकर पूरी तैयारियां भी कर ली गई थीं। मंगलवार को वनमंत्री और सीसीएफ अरुण पांडे हैदराबाद गए थे। जहां अमेरिकन काउंसलेट ने उन्हें वीजा देने से इंकार कर दिया। वहीं सीसीएफ पांडे को वीजा दे दिया गया। इससे नाराज वनमंत्री ने अपना पूरा दौरा कार्यक्रम ही रद्द कर दिया।