राज्यसभा में विपक्ष बेनकाब हुआ : जावड़ेकर
नई दिल्ली| केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि विपक्ष राज्यसभा में बेनकाब हो गया है, क्योंकि वह नोटबंदी पर चर्चा से भाग रहा है। राज्यसभा सांसद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, “विपक्ष बेनकाब हो चुका है। उनके पास न कोई तर्क है और न कोई मुद्दा है। उन्होंने केवल अड़ियल रुख अख्तियार कर रखा है और शायद कहीं से आदेश मिलने का इंतजार कर रहे हैं।”
लोग मामले की नजाकत समझेंगे
जावड़ेकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग मामले की नजाकत समझेंगे और राज्यसभा में चर्चा शुरू होगी।मंत्री की टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौैजूदगी में राज्यसभा की कार्यवाही आधे घंटे में दो बार स्थगित हुई। बीते आठ नवंबर को हुई नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष चर्चा के दौरान राज्यसभा में प्रधानमंत्री की मौजूदगी की मांग कर रहा है।
वे केवल चर्चा से भाग रहे हैं
उन्होंने कहा, “सदन में चर्चा शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करेंगे (जरूरत पड़ी तो), लेकिन (विपक्षी सदस्य) अभी भी चर्चा से भाग रहे हैं। सदन और देश ने आज (गुरुवार) यह देख लिया।” मंत्री ने कहा, “लोकतंत्र में चर्चा एक रास्ता है। वे केवल चर्चा से भाग रहे हैं। यह उनके दिवालिएपन को दर्शाता है।” बुधवार को राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हैक होने और उसपर अभद्र पोस्ट किए जाने के मुद्दे पर जावड़ेकर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं का मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया पहल पर कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि देश में साइबर सुरक्षा प्रदान करने के लिए कानून हैं और यह सुरक्षा सबके लिए है।