जियो 31 मार्च तक देगी मुफ्त वॉयस, डेटा सेवाएं : मुकेश अंबानी
मुंबई| रिलायंस जियो ऑफर को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने गुरुवार को ‘जियो हैप्पी न्यू ईयर’ ऑफर की घोषणा की, जिसके तहत जियो की सेवाएं 31 मार्च तक मुफ्त मिलेगी।
पुराने ग्राहकों को भी यह सेवाएं मुफ्त मिलेगी
अंबानी ने आरआईएल की नवी मुंबई स्थित कार्यालय में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, “4 दिसंबर के बाद सभी नए जियो ग्राहकों को डेटा, वॉयस, वीडियो समेत सभी एप की सेवाएं 31 मार्च 2017 तक मुफ्त मिलेगी। साथ ही पुराने ग्राहकों को भी यह सेवाएं मुफ्त मिलेगी।” जियो ने सितंबर में अपनी सेवाएं शुरू की थी और अब तक 5.2 करोड़ ग्राहक जोड़ चुकी है। उन्होंने कहा, “पहले तीन महीनों में जियो फेसबुक, व्हाट्सएप और स्काइप से भी कहीं तेजी से आगे बढ़ी है। आज जियो उपभोक्ता औसत भारतीय ब्राडबैंड उपभोक्ता की तुलना में 25 गुणा ज्यादा डेटा का उपभोग कर रहा है।”