Main Slideराष्ट्रीय

नोटबंदी की मार झेल रहे किसान : किसान नेता

punjab-paddy-farmer-daily-mail-1200

 भारतीय किसान संघ के पूर्व पदाधिकारी और किसान नेता शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्काजी ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए गुरुवार को कहा कि किसानों के परिवारों में बचत कर जोड़े गए ‘पीलेधन’ को एक फैसले से कालाधन बना दिया गया। किसान नेता शर्मा ने आईएएनएस से कहा , “मोदी को वर्षो से जानता हूं, उनकी कार्यशैली हमेशा किसान विरोधी और कार्पोरेट समर्थक रही है। उन्होंने कभी भी किसानों के हित में बात नहीं की, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने किसानों का हक छीनने का कदम उठाया था, लेकिन विरोध के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा था।”
उन्होंने नोटबंदी के फैसले को गरीब व किसान विरोधी करार देते हुए कहा, “तालाब की बड़ी मछली को पकड़ने के बजाय तालाब को सुखाया जा रहा है, किसान को खाद-बीज नहीं मिल रहा है। किसान ने वर्षो की बचत करके घरों में जो पीलाधन रखा था, उसे एक झटके में कालाधन बना दिया गया, उन्हें इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा।” शर्मा किसानों द्वारा उत्पादित अनाज के जरिए आए धन को पीला धन कहते हैं। उन्होंने आगे कहा, “जब से मोदी सत्ता में आए हैं तब से किसान विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं। पहले भू-अधिग्रहण विधेयक लाया, अब किसानों की जमीन उद्योगपतियों के लिए लीज पर दिए जाने का प्रावधान किए जा रहे हैं। इसके अलावा, गेहूं पर मिलने वाले बोनस को बंद किया गया।”
शर्मा ने कहा, “मोदी पूर्व में मध्य प्रदेश में भाजपा के संगठन प्रभारी रहे हैं, इस दौरान उनसे कई दफा मिलने का मौका मिला। इस दौरान जब भी उनसे चर्चा होती तो वह किसान के बजाय उद्योगपतियों के हित की बात करते थे। अब प्रधानमंत्री बनने पर यही सब कर रहे हैं।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close