Main Slideराष्ट्रीय

मुठभेड़ में सात आतंकी ढेर, सेना के तीन जवान शहीद

2016_9largeimg107_sep_2016_110237090

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सेना पर हुए दो आतंकी हमलों में मेजर सहित सेना के दो अफसर और पांच वान शहीद हुए हैं जबकि सात आतंकवादी मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सेना के कैंप और सांबा के रामगढ़ स्थित छन्नी फतवाल पोस्ट पर मंगलवार को आतंकी हमला हुआ। इन दो आतंकवादी हमलों में अब तक 7 आतंकवादियों के मारे जाने की बात सामने आई है। सेना के प्रवक्ता मनीष मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें सेना के दो अधिकारी और पांच जवान शामिल हैं। दो आतंकवादी नगरोटा में व तीन सांबा के रामगढ़ में मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार नगरोटा में आतंकवादियों ने एक महिला को बंधक बनाया है। वही रामगढ़ में घुसपैठ करने वाले तीन आतंकी मारे गए, लेकिन उन द्वारा लगाइ गई आइडी फटने से बीएसएफ के डीआइजी बीएस कसाना समेत 5 कर्मी घायल हो गए। बीएसएफ का कहना है उनके जवान पाकिस्तानी फायरिंग में घायल हुए हैं।
सेना की रेजीमेंट पर किया हमला
वहीं सांबा के रामगढ़ में घुसपैठ कर आए तीन आतकवादियों को बीएसएफ ने मार गिराया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल का जवान शाम लाल घायल है। बाद में मौके का निरीक्षण करने आए डीआईजी व 4 अन्य बूबी ट्रैप की चपेट में आ गए। इससे पहले मंगलवार सुबह भारी मात्रा में हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों ने पौने छ्ह बजे नगरोटा हाइवे के पास रेजीमेंट के गेट पर ग्रेनेड दाग कर हमला किया। आतंकवादी सुबह किसी वाहन में श्रीनगर की ओर से आए व उन्होंने अति संवेदनशील नगरोटा कोर मुख्यालय के निकट जम्मू.श्रीनगर हाइवे पर बलीनी पुल के पास सेना की रेजीमेंट पर हमला कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close