ग्वालियर में फर्जी थानेदार पहुंचा थाने, पकड़ा गया
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक फर्जी थानेदार का थाने पहुंचने का मामला सामने आया है। जब उसकी पोल खुली तो वह भाग खड़ा हुआ, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को वैभव सिंह सेंगर नामक व्यक्ति आंतरी थाने पहुंचा और उसने अपने आपको थाने का नया थानेदार बताया और एक आदेश भी अधीनस्थ कर्मचारियों को सौंप दिया। उसने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर अधीनस्थों को निर्देश भी दे डाले। इतना ही नहीं वह थाने की जीप से क्षेत्र में जायजा लेने के नाम पर घूमा भी।
पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, “वैभव के थाने पहुंचने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, तो हकीकत सामने आने लगी। उसे अपनी पोल खुलने का भय हुआ तो रात को वह ट्रेन से झांसी की ओर भागा, जहां से उसे देर रात पकड़ लिया गया।”
चारी मिश्रा के मुताबिक, “आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी है और वह पहले भी कई तरह की गड़बड़ियां कर चुका है। पुलिस वैभव के संदर्भ में जानकारियां जुटा रही है।”