अपने खातों का ब्योरा दे बीजेपी सांसद : प्रधानमंत्री
नोटबंदी का फैसला लेकर कालेधन के खिलाफ गहरी लकीर खींचने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले अपने घर को साफ करनेकी पहल की है। मोदी ने कालाधान खत्म करने और देश में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए भाजपा विधायकों और सांसदों से भी उनके बैंक खाते की जानकारी मांग ली है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने पार्टी के विधायकों और सांसदों से कहा है कि वह 8 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच की बैंक अकाउंट स्टेंटमेंट पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दें। इसे 1 जनवरी तक जमा कराना होगा।
मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में उन्होंने यह बात कही। पार्टी महासचिव अनंत कुमार के मुताबिकए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा काले धन के खिलाफ संघर्ष है। गरीबों के कल्याण के लिए इनकम टैक्स कानून में संशोधन किया गया है। हम देश को कैशलेस बनाना चाहते हैं। इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए।