जम्मू सैन्य शिविर पर हमला, आतंकवादी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के सैन्य शिविर पर मंगलवार को भारी हथियारों से लैस आत्मघाती हमलावरों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि तीन जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू से लगभग 20 किलोमीटर दूर नगरोटा में तड़के लगभग 5.30 बजे सैन्य शिविर में आतंकवादी घुस आए। हालांकि, इनकी संख्या में बारे में अभी कोई सटीक जानकारी नहीं है।
अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “सैन्य शिविर में घुसने के बाद आतंकवादियों ने शिविर में अधिकारियों के भोजनालय पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।” उन्होंने बताया कि इसके बाद जवानों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी शुरू हो गई।
उन्होंने कहा, “इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि तीन जवान घायल हो गए। अन्य आतंकवादी अभी भी शिविर के अंदर से गोलीबारी कर रहे हैं।” सेना की 16वीं कोर के मुख्यालय के पास नगरोटा में फील्ड रेजिमेंट शिविर स्थित है।
सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेरकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में आतंकवादियों के एक समूह ने रामगढ़ सेक्टर में सीमा सुरक्षबलों (बीएसएफ) के शिविर पर हमला कर दिया। ये आतंकवादी पाकिस्तान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार कर जम्मू में घुस आए थे। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “आतंकवादियों ने बीएसएफ शिविर को चारों ओर से घेर लिया और मुठभेड़ अभी जारी है। इसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है।”