Main Slide

आतंकी हमले में बाल बाल बचे मणिपुर के सीएम

okram-ibobi-singhमणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह सोमवार को संदिग्ध उग्रवादियों की गोलीबारी में बाल-बाल बच गए. यह गोलीबारी उस समय की गई जब वह उखरूल हेलीपैड पर अपने हेलिकॉप्टर से बाहर निकले.
सीआईडी अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री जिस समय हेलिकॉप्टर से उतर कर बाहर आए और सरकारी अधिकारी उनका अभिवादन कर रहे थे, उसी समय उग्रवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में मणिपुर राइफल का एक जवान घायल हो गया.
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर ने तुरंत उड़ान भरी और चिनगई की ओर चला गया, लेकिन विरोध प्रदर्शन के कारण दूर-दराज के गांव में इसे नहीं उतारा जा सका.
सूत्रों ने बताया कि उखरूल जिले के हुनफुंग और चिनगई गांव में मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम थे. हुनफुंग में इबोबी को एक बिजली सब स्टेशन के अलावा 100 बिस्तरों वाले उखरूल जिला अस्पताल का उद्घाटन करना था.
नागरिक समाज के संगठनों ने बंद का आह्वान किया था और हेलिपैड से हुनफुंग के तीन किलोमीटर लंबे मार्ग पर नाकेबंदी की थी. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने दो वाहनों में आग भी लगा दी.
पुलिस ने बताया कि सोमवार को तड़के नवनिर्मित अस्पताल के पास, उसके उद्घाटन से पहले इंडियन रिजर्व बटालियन के एक जवान को संदिग्ध उग्रवादियों के बम हमले में छर्रे लग गए और वह घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि अस्पताल पर दो बम छोड़े गए. पूरे इलाके में तनाव है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close