Main Slideमनोरंजन

मुश्किल से बहार निकली ‘ए दिल है मुश्किल’

ae-dil-hai-mushkil-003करन जौहर सेना को देंगे पांच करोड़ सैनिकों को सलामी से होगी फिल्म की शुरुआत

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान वाली करन जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ के विरोध प्रदर्शन पर अपने कदम पीछे खींच लिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में फिल्म के प्रड्यूसर करन जौहर के साथ हुई बैठक के बाद राज ठाकरे ने कहा कि उनकी तरफ से तीन मांगें रखी गई थीं, जिसे मान लिया गया। अब उनकी पार्टी फिल्म का विरोध नहीं करेगी। ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार को फिल्म में लेने वाले हर प्रड्यूसर को आर्मी रिलीफ फंड में पांच करोड़ रुपये देने होंगे। ठाकरे ने इसे अपनी पार्टी के प्रदर्शन की जीत करार दिया।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, करन जौहर के साथ हुई बैठक के बाद राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की मुश्किल दूर करने के समझौते फॉर्म्युला के बारे में बताया।

एमएनएस चीफ ने कहा कि बैठक में उनकी ओर से तीन मांगें रखी गई थीं। उन्होंने कहा कि करन जौहर की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि फिल्म के शुरुआात में सैनिकों को सलामी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी दूसरी मांग थी कि किसी पाकिस्तानी ऐक्टर, सिंगर या टेक्निशन के साथ काम न किया जाए, जिसे प्रड्यूसर्स गिल्ड ने मान लिया। राज ठाकरे ने कहा कि इसके साथ ही पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्म में लेने वाले हर प्रड्यूसर को आर्मी रिलीफ फंड में 5 करोड़ रुपये देने होंगे। उन्होंने का कि प्रड्यूसर्स को यह बात लिखित में देनी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close