Main Slideउत्तराखंड

इस बार होगी चुनावी दिवाली समय से पहले वेतन और दुगना मिलेगा बोनस

rupee-generic_650x400_81435890540इस बार सरकारी कर्मचारियों की दीवाली रोशन करने के लिए सरकार ने तय समय से पहले वेतन के अलावा दोगुना बोनस देने का फैसला किया है।

उम्मीद है कि 26 तक बोनस और 28 अक्तूबर तक वेतन मिल जाएगा। इसके लिए कर्ज लेने के संबंध में सरकार ने रिजर्व बैंक को पत्र लिखा है।

बोनस का लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनका ग्रेड 4800 अथवा इसके नीचे है। प्रत्येक कर्मचारी को बोनस के तौर पर 6908 रुपये मिलेंगे।

वेतन, बोनस देने के लिए प्रदेश सरकार रिजर्व बैंक के जरिए 500 करोड़ रुपये का कर्ज ले रही है। इसके लिए कार्यवाही करते हुए सरकार ने मांगपत्र रिजर्व बैंक को भेज दिया है।

अगली प्रक्रिया के तहत एक-दो दिनों में सरकार की ओर से अखबारों में विज्ञापन दिया जाएगा। इसके जरिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों को इसके लिए बोली में बुलाया जाएगा।

यह बोली रिजर्व बैंक के कानपुर आफिस के जरिए लगेगी। इसमें जो भी वित्तीय संस्थान अथवा बैंक सबसे कम ब्याज दर की बोली लगाएगा, उसी से सरकार कर्ज लेगी।

यह प्रक्रिया 26 अक्तूबर तक पूरी होकर सरकार के खजाने में पैसा आ जाएगा। इसके तुरंत बाद कर्मचारियों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

इस संबंध में वित्त सचिव अमित सिंह नेगी ने बताया कि बोनस, वेतन के लिए 500 करोड़ कर्ज लेने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस संबंध में भारत सरकार से आवश्यक मंजूरी भी ले ली गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close