उत्तराखंडखेल

बीसीसीआई ने डाला अड़ंगा उत्तराखंड छोड़ बाहरी राज्यों से खेलेंगे ये खिलाड़ी

rishabhpant-u19-600-16-1476621282क्रिकेट में भेदभाव के कारण कई अच्छे खिलाड़ी उभर कर सामने नहीं आ पाते। बीसीसीआई से राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता नहीं मिलने के कारण राज्य के कई खिलाडिय़ों को अन्य राज्यों का रुख करना पड़ा।
इसमें ऋषभ पंत सहित कई अन्य नाम शामिल हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों का सामना करने के बाद भी राज्य और देश का मान बढ़ाया है।

रुड़की और आसपास के क्षेत्र से ऋषभ पंत, मुनव्वर अली, शोभित तोमर, विशाल चौधरी, मोहम्मद वसीम, हसन अख्तर, अमित, रोहित कुमार, शशांक धीमान, प्रशांत कुमार, गौरव कुमार आदि तमाम नाम हैं जो फिलहाल उत्तराखंड को छोड़कर अन्य राज्यों से क्रिकेट खेल रहे हैं।

इसमें कई खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर पर रुड़की और उत्तराखंड का मान बढ़ाया है, लेकिन बदले में राज्य की ओर से उन्हें उपेक्षा और अनदेखी ही हाथ लगी है।

क्रिकेट कोच पंकज शर्मा और अवतार सिंह का कहना है कि रुड़की ने क्रिकेट में कई होनहार खिलाड़ी दिए हैं, लेकिन उत्तराखंड में कोई भविष्य नहीं होने के कारण मजबूरी में उन्हें बाहर का रुख करना पड़ा है।
मालूम हो कि दिल्ली से खेलने वाले रुड़की के ऋषभ पंत ने अंडर-19 रणजी ट्राफी में हाल ही में तिहरा शतक लगाया था। इसके अलावा अन्य कई खिलाडिय़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close