भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के दोहरे गोल की मदद से बेंगलूरू एफसी ने इतिहास रचते हुए गत चैम्पियन जोहोर दारू ताजिम को 3-1 से हराकर एएफसी कप फुटबॉल फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बेंगलूरू ने बेहतर गोल औसत की मदद से फाइनल में प्रवेश किया। मलेशिया में पहला चरण 1-1 से ड्रॉ रहा था जिससे बेंगलूरू का गोल औसत 4-2 रहा। भारतीय फुटबॉल के लिए ये दिन ऐतिहासिक रहा क्योंकि अभी तक कोई भी भारतीय क्लब इस प्रतिष्ठित उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सका है।
मलेशिया के लिए शफीक रहीम ने 11वें मिनट में गोल किया। छेत्री ने 41वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और 67वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई। बेंगलुरु के लिए तीसरा गोल स्पेनिश डिफेंडर जुआन अंतोनियो गोंजालेस फर्नांडिस ने 75वें मिनट में किया।
मेजबान टीम 41वें मिनट तक एक गोल से पीछे थे। इसके बाद कप्तान ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए पहला गोल किया।