जब काम किया है तो प्रचार भी करेंगे: अखिलेश
कभी दलित राजनीति तो कभी कुनबे की कलह के कारण उत्तर प्रदेश की सियासत में अक्सर ही उथल पुथल मची रहती है इस बार नया विवाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीरें राशन कार्ड पर छपने से हुआ है. विपक्ष ने इसे सरकारी खर्च पर चुनाव प्रचार बताकर मुख्यमंत्री पर हमला बोल दिया है, लेकिन अखिलेश का कहना है कि जब उन्होंने काम किया है तो प्रचार तो करेंगे.
इन नए राशन कार्ड के कवर पर अखिलेश यादव की बड़ी तस्वीर छपी है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लोगों को इस बात की की शिकायत हो सकती है कि एंबुलेंस पर समाजवादी शब्द कैसे आ गया. बैग पर मेरी फोटो कैसे आ गई, राशन कार्ड पर फोटो कैसे आ गई. हम अगर गरीबों की मदद करना चाहते हैं तो कम से कम हमारी सरकार का प्रचार तो हो.’ अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में यह जरूरी है कि काम के साथ-साथ लोग जाने कि काम कौन कर रहा और कौन केवल बाते फिलहाल अखिलेश यादव को इस मुद्दे पर घेरने के लिए भाजपा बसपा तैयारी कर रही है