राजनीति में आईँ इरोम शर्मिला… बनाई पीपल्स रीसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस आईँ
मणिपुर। 16 साल तक अनशन करने के बाद राजनीति में आने की घोषणा करने वाली आयरन लेडी के नाम से मशहूर इरोम शर्मिला ने अपनी पार्टी की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम पीपल्स रीसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस रखा है। मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। यह एक क्षेत्रिय पार्टी होगी।
बता दें कि उन्हें इसी महीने मणिपुर की एक जिला अदालत ने आत्महत्या की कोशिश के मामले में बरी कर दिया था। इंफाल (पश्चिम) के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लमखानपाओ तोनसिंग ने भारतीय दंड संहिता की धारा 309 (आत्महत्या का प्रयास) के तहत लगे आरोप से उन्हें मुक्त कर दिया था।
मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव में इरोम की पार्टी का प्रभाव देखने को मिल सकता है। हालांकि उनके द्वारा राजनीति में आने की घोषणा के बाद उनके करीबी लोगों ने ही दूरी बना ली थी।
बता दें कि मणिपुर में आफस्पा हटाने की मांग करते हुए इरोम ने 16 साल तक अनशन किया लेकिन सफल नहीं हो पाई इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो राजनीतिक दल बनाकर इसके खिलाफ आवाज उठाएंगी। अनशन तोड़ने के बाद इरोम ने अरविंद केजरीवाल के अलावा अन्य नेताओं से भी मुलाकात की थी।