उत्तराखंड में महिला सम्मान दिवस के रूप में मनेगा करवाचौथ… रहेगा अवकाश
उत्तराखंड सरकार ने करवाचौथ पर न सिर्फ अवकाश घोषित किया है बल्कि इस दिन को महिला सम्मान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है
विधायक और संसदीय सचिव राजकुमार ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अवकाश की मांग सीएम के समक्ष रखी, जिसके बाद उन्होंने शासन को अवकाश घोषित करने के साथ करवाचौथ पर्व को महिला सम्मान दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की है।
पिछले वर्ष भी ऐसी घोषणा की गई थी, लेकिन उसमें महिला महाविद्यालयों को शामिल नहीं किया गया था। सीएम ने इस बार करवाचौथ पर तमाम सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों के लिए अवकाश की घोषणा करते हुए कहा कि करवाचौथ महिला सम्मान का प्रतीक है।
गौरतलब है कि एमकेपी पीजी कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से अवकाश की मांग उठाई गई थी। एसोसिएशन की सचिव डा. ममता सिंह ने मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक राजकुमार का धन्यवाद किया है।