दुनिया भर में पाक ही फैला रहा आतंकवाद : मोदी
आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन गोवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स नेताओं की बैठक में पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी आर्थिक खुशहाली के लिए प्रत्यक्ष खतरा आतंकवाद से है, यह त्रासदपूर्ण है कि यह ऐसे देश से हो रहा है जो भारत के पड़ोस में है।
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दुनियाभर के आतंकवाद के मॉड्यूल इसी से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स को इस खतरे के खिलाफ एक सुर में बोलना चाहिए और उसके खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए व्यावहारिक तौर पर एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए।
ब्रिक्स नेताओं की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आज बढ़ता आतंकवाद मिडल ईस्ट, वेस्ट एशिया यूरोप और साउथ एशिया के लिए बड़ा खतरा है। एक मानसिकता इस बात ज्यादा जोर देती है कि आतंकवाद राजनीतिक फायदे के लिए ठीक है लेकिन हम इसकी दृढ़ता से निंदा करते हैं। ब्रिक्स देशों ने सीसीआईटी समझौता किया है, जिसमें वह आतंकवाद के खिलाफ एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हाल ही में पैरिस क्लाइमेट समझौते पर हस्ताक्षर किया है। हम विकास और क्लाइमेट चेंज के बीच संतुलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।