Main Slide

ट्रंप ने चला ट्रंप कार्ड भारत व मोदी को अच्छा दोस्त बताया

119741-trump-modiअमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में पिछड़ने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अब एक नया दांव खेला है। उन्होंने भारतीयों को साधने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है और वादा किया कि अगर वह सत्ता में आए तो भारत और अमेरिका ‘बेस्ट फ्रेंड’ बनेंगे। अपने चुनावी कैंपेन के दौरान पहली बार न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए ट्रंप ने पीएम मोदी के आर्थिक सुधारों की भी जमकर तारीफ की और कहा कि मोदी की वजह से ही भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। आइए जानते हैं ऐसी दस मुख्य बातें जो ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ में कहे।

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आए तो भारत और अमेरिका सबसे अच्छे दोस्त बनेंगे।
ट्रंप ने कहा, ‘हम मुक्त व्यापार का समर्थन करते हैं। हम दूसरे देशों के साथ अच्छे व्यापारिक करार करेंगे। हम भारत के साथ बहुत सारा बिजनेस करने वाले हैं। हम दोनों साथ में असाधारण भविष्य के साझीदार बनेंगे।’
ट्रंप ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने भारतीय पीएम को ‘महान शख्स’ करार दिया।
ट्रंप ने यह भी भरोसा दिलाया कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के डिप्लोमैटिक और सैन्य रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी। ट्रंप ने कहा, ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी के साथ काम करने की दिशा में सोच रहा हूं। मोदी देश की इकॉनमी और ब्यूरोक्रेसी में सुधार की दिशा में बेहद ऊर्जावान ढंग से काम कर रहे हैं।
ट्रंप ने पीएम मोदी का गुणगान करते हुए कहा कि वे एक महान व्यक्ति हैं। मैं उनकी तारीफ करता हूं। उन्होंने कहा कि मोदी ने जो कदम उठाए, वैसे ही कदम अमेरिका में भी उठाए जाने जरूरी है।
ट्रंप ने कहा, ‘आपके महान पीएम भारत के आर्थिक विकास के समर्थक हैं। उन्होंने टैक्स से जुड़े नियम आसान किए। टैक्सों में कटौती की, जिसके बाद देश की आर्थिक विकास दर 7 फीसद की वार्षिक दर से आगे बढ़ रही है। यह कमाल का है। व्यवहारिक तौर पर हमारी अर्थव्यवस्थआ अमेरिका में बिलकुल भी नहीं सुधर रही है।’
ट्रंप ने कहा, ‘मैं हिंदुओं और भारत का बहुत बड़ा फैन हूं। अगर चुना गया तो भारतीय और हिंदू समुदाय वाइट हाउस में हमारे सच्चे दोस्त होंगे।’ भारतीय समुदाय के लोगों के कठोर परिश्रम और उद्यम की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हिंदुओं और इंडो अमेरिकी लोगों की कई पीढ़ियों ने देश को मजबूती दी है।’
ट्रंप ने कहा, ‘मेरा भारत में बहुत ज्यादा विश्वास है। यह अविश्वसनीय लोगों वाला एक अविश्वसनीय देश है। 19 महीने पहले मैं वहां था और मैं वहां कई बार और जाने की दिशा में सोच रहा हूं।
ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की भूमिका की भी तारीफ की और कहा कि हमारा शानदार दोस्त भारत कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के साथ है। ट्रंप ने कहा कि भारत ने आतंकवाद का जख्म पाया है। उन्होंने मुंबई हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि मुंबई एक ऐसी जगह है, जिसे वे प्यार करते हैं और समझते हैं। ट्रंप ने भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले की भी निंदा की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close