पेट्रोल-डीजल ने महंगाई में फिर लगाई आग
नई दिल्ली: महंगाई के दौर में मोदी सरकार का जनता पर करार प्रहार। पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा। भारतीय तेल कंपनी का महीनों में होने वाले पिछले समीछा में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। आज 15 अक्टूबर को हुई समीछा में फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में काफी बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें पेट्रोल 1.34 रुपये और डीजल 2.37 रुपये महंगा हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 68 रुपये 1 पैसे से बढ़कर 69 रुपये 36 पैसे और डीजल 54 रुपये 40 पैसे से बढ़ाकर 56 रुपये 78 पैसे कर दिया गया है।ज्ञात हो कि हर दो सप्ताह में पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों की समीक्षा की जाती है. वैश्विक बाजार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों के अनुरूप घरेलू बाजार में इसकी कीमतें तय की जाती है. पिछले दिनों तेल उत्पादक संगठनों ने पेट्रोलियम पदार्थो के उत्पादन में कटौती का फैसला किया है. इसके बाद से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की संभावना बढ़ गयी है.