रेलवे ट्रैक पर घायल हुआ हाथी, ट्रेन सेवा अस्त व्यस्त
दून- हरिद्वार के बीच रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह हाथी घायल होने से ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। इंस्पेक्टर आरपीएफ अनूप सिन्हा ने बताया कि दून आने वाली मदुरै एक्सप्रेस के दून आते वक्त सुबह करीब साढ़े छह बजे कांसरों और रायवाला के बीच ड्राइवर को ट्रैक पर घायल हाथी दिखाई दिया।
इसके बाद ड्राइवर ने हाथी से पहले ही ट्रेन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक ली और रेलवे अफसरों को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को ट्रैक से हटाया और उपचार के ले गई। इसके बाद सुबह 10 बजे ट्रेनों का दोबारा संचालन शुरू हो सका।
घटना से पहले सुबह दून आने वाली काठगोदाम और नंदा देवी एक्सप्रेस ही दून पहुंच पाई थी। जबकि सुबह जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ही दून से जा सकी। इसके अलावा सुबह के वक्त दून पहुंचने वाली ट्रेन रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार और दून से जाने वाली ट्रेन दून, हर्रावाला,डोईवाला स्टेशनों पर खड़ी करनी पड़ी।