‘मेड इन चाइना’ के बहिष्कार पर चीनी मीडिया की भारत को धमकी
बीजिंग । पाकिस्तान के समर्थन में आए चीन के खिलाफ भारत ने खुलकर अपना रोष जाहिर किया है। यहां तक कि कई संगठन चीनी प्रोडक्ट्स का बायकॉट करने का अभियान भी देशभर में चलाए हुए हैं। भारत में जारी इस अभियान पर चीनी सकारी मीडिया ने आपत्ति जाहिर करते हुए एक चेतावनी जारी की है। चीनी मीडिया ने भारत से स्पष्ट कहा है कि अगर ‘मेड इन चाइना’ प्रोडक्ट्स का बहिष्कार किया जाता है तो इसका सीधा असर भारत-चीन के द्विपक्षीय संबंधों पर देखने को मिलेगा। चीन की सरकारी मीडिया ने चेतावनी के लहजे में कहा है कि राजनीतिक मुद्दों के बहाने पूर्वी एशियाई देश के सामानों का बहिष्कार करने से दोनों ही देशों व्यापार में घाटा होगा। इस घाटे का सीधा असर द्विपक्षीय संबंधों पर देखने को मिलेगा। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों पर दो अलग-अलग लेख प्रकाशित किए हैं। इनमें कहा गया है कि अपने विशाल बाजार में चीनी सामान के मुक्त प्रवाह की अनुमति के अलावा भारत को अपने औद्योगिक बुनियादी ढांचे में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इससे भारत में व्यापार असंतुलन के मुद्दे का समाधान होगा।