Main Slideउत्तर प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

बिना किसी का इंतजार किये करूंगा प्रचार: अखिलेश

akhilesh-yadav_1458139562देश के सबसे बड़े सूबे में सियासी घमासान अपने चरम पर है में चल रही तनातनी के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बगावती तेवर दिखा दिए हैं. उन्होंने कहा है कि बिना किसी का इंतजार किये चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. एक इंटरव्यू में अखिलेश ने कहा है कि ‘बचपन में मेरा नाम मुझे खुद रखना पड़ा, ठीक वैसे ही मैं अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत बिना किसी का इंतजार किये करूंगा.’

परिवार के विवाद पर अखिलेश ने कहा कि शिवपाल मेरे चाचा हैं और मुलायम पिता इसे बदला नहीं जा सकता. हालांकि, पिछले काफी समय से कुनबे में कलह की खबरें आ रही हैं. पिछले दिनों तो परिवार की लड़ाई सड़क तक पहुंच गई थी.

सुलह करने की कोशिश जरूर दिखाई गई लेकिन यादव कुनबे मे घमासान जारी है. लोहिया की पूण्यतिथी के दौरान परिवार की लड़ाई खुलकर सामने आई. अखिलेश सबसे पहले पहुंच गए और माल्यापर्ण कर वहां से निकल गए. जबकि, वहां मौजूद शिवपाल यादव से उन्होंने कोई बातचीत नहीं की. उस वक्त तक मुलायम नहीं आए थे.

हर साल ऐसा होता था कि सभी लोग साथ होते थे. इसके भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इससे साफ है कि मुलायम के कुनबे में सब ठीक नहीं है. अखिलेश यादव ने जो भी फैसले लिए थे उन सबको पलट कर मुलायम ने अपनी पकड़ तो जाहिर कर दी है लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि मुलामय और उनके बेटे अखिलेश के बीच भी सब ठीक नहीं है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close