Main Slide

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान, ‘तीन तलाक’ खत्म करने का होगा विरोध

valiमुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज ऐलान किया कि वह यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध करेगा. बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया कि अगर तीन तलाक के प्रावधान को खत्म किया गया, तो हम उसका विरोध करेंगे.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड इस देश के लिए ठीक नहीं है. इस देश में कई संस्कृति है और हमें सबका सम्मान करना चाहिए. हर आदमी को एक ही लाठी से हांकना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात कर रहे हैं. अमेरिका में हर व्यक्ति अपनी पहचान और संस्कृति के साथ रह रहा है, तो हमारे देश में यह कैसे संभव नहीं है.

हम इस देश में एक संविधान द्वारा निर्मित कानून के अनुसार रहते हैं और संविधान ने हमें अपनी संस्कृति के अनुसार आचरण करने की आजादी दी है. बोर्ड की ओर से इस अवसर पर यह भी कहा गया कि मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई में समान भागीदारी निभाई, लेकिन उनके योगदान को कम करके आंका गया.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार तीन तलाक के विरोध में है और कोर्ट के सामने इसके विरोध में अपना पक्ष रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में यह कहा है कि देश की हर महिलाओं को समान अधिकार मिलना चाहिए.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close