Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

सर्जिकल स्ट्राइक से दमदार हुई भाजपा यूपी में बनाएगी सरकार

up-keshavmaurya-modiसर्जिकल स्ट्राइक को लेकर राजनीतिक फायदे के आरोप सरकार पर लग रहे हैं. ऐसा लग भी रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक से बीजेपी की लॉटरी लगने वाली है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यूपी चुनाव का पहला ओपिनियन पोल सामने आया है. जिसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में अभी चुनाव हुए तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी.

इंडिया टुडे के एक्सिस माई इंडिया ओपिनियन पोल में बीजेपी पहले जबकि समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर पर है.
जय श्रीराम के नारे ने 14 साल पहले बीजेपी को यूपी में सत्ता दिलाई थी. अब बीजेपी एक बार फिर यूपी में अपने पांव जमाने की पूरी तैयारी कर रही है. बीजेपी की ये कोशिश रंग लाती दिख रही है.

इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया के ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी में आज चुनाव हुआ तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 170 से 183 सीटें मिल सकती हैं.

मायावती इस पोल में दूसरे नंबर पर हैं उनकी पार्टी बीएसपी को 115 से 124 सीटें मिलने का अनुमान है. सबसे बुरी खबर सत्ताधारी समाजवादी पार्टी की है जिसे इस सर्वे में सिर्फ 94 से 103 सीटें मिलती दिख रही हैं.

राहुल को किसान यात्रा का फायदा नहीं !

राहुल की किसान यात्रा कांग्रेस को ज्यादा फायदा देती नहीं दिख रही है क्योंकि सर्वे के मुताबिक कांग्रेस अब भी चौथे नंबर की ही पार्टी है जिसे सिर्फ 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 02 से 06 सीटें मिल सकती हैं.

वोट प्रतिशत के लिहाज से भी बीजेपी को सबसे ज्यादा 31 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. वहीं बीएसपी को बीएसपी को 28 फीसदी, एसपी को 25 फीसदी, कांग्रेस को 6 फीसदी और अन्य को 10 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

 

छठ पूजा को ध्यान में रखकर पूर्वांचल में शुरू हो रही तीसरी यात्रा की तारीख छठ पूजा के बाद रखी गई है. चारों यात्रा तक़रीबन 50 दिनों तक यूपी के हर जिले से गुज़रेगी. इसमें रथ, बस,जीप,ट्रक सभी तरह के वाहन का इस्तेमाल होगा. योजना हर ब्लॉक से होकर यात्रा को गुजारने की है.

यात्रा में किया जाएगा केंद्र की योजनाओं का प्रचार

इस यात्रा में केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जायेगा. परिवर्तन यात्रा की ज़िम्मेदारी असम की जीत के सूत्रधार रहे महेंद्र सिंह को दी गयी है. यात्रा की शुरुआत शहर के सबसे बड़े मंदिर या श्रद्धा के केंद्र पर पूजा अर्चना के साथ होगी.

403 विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी यात्रा

यात्रा के दौरान प्रदेश नेतृत्व का एक नेता, ज़िले के सांसद और विधायक और केंद्रीय नेतृत्व से बड़ा नेता हर रोज़ शामिल होगा, इस तरह चार केंद्रीय नेता हर रोज़ उत्तर प्रदेश में होंगे. और यात्रा सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में घूमेगी.

403 विधानसभा क्षेत्रों में घूमने वाली इस यात्रा में जिले के सांसद और विधायक के साथ केंद्रीय नेतृत्व के बड़े नेता भी शामिल होंगे.

चुनावी रणनीति को इस तरह से तैयार किया गया है कि हर मतदाता वर्ग से पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव से पहले संपर्क कर लें. इस दौरान युवा सम्मेलन और महिला सम्मेलन किए जाएंगे. बीजेपी का उत्तर प्रदेश में लक्ष्य 265 प्लस का है.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close