केंद्र की मदद से बदलेगी टिहरी
केंद्रीय संयुक्त सचिव (पर्यटन) सुमन बिला ने टिहरी बांध की झील में मेगा पर्यटन सर्किट के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को पर्यटन विकास की योजनाओं को समय पर पूरा करवाने के निर्देश दिए।
सोमवार को टिहरी पहुंचे केंद्रीय संयुक्त सचिव ने कोटी कॉलोनी साहसिक खेल अकादमी, छात्रावास, इको हट्स, फ्लोटिंग हट्स, बार्ज बोट, फ्लोटिंग मरीना, एडवेंचर सेंटर समेत पर्यटन विकास की भावी संभावनाएं तलाशीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से झील एवं आसपास के क्षेत्रों के पर्यटन विकास के लिए 50 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
इसी योजना के तहत झील के आसपास के गांवों को सड़क से जोड़ने, चंबा और नई टिहरी में पार्किंग, रानीचौरी में ईको पार्क सहित अन्य कार्यों के लिए जल्द 81 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोटी कालोनी में चल रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी इंदुधर बौडाई ने कोटी कालोनी सहित अन्य स्थानों पर किए जा रहे कार्यों एवं संचालित पर्यटन गतिविधियों की जानकारी दी। बताया कि झील के आसपास के क्षेत्रों में नियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, पर्यटन विभाग के कंसलटेंट यतेंद्र ममगाईं, वैभव प्रकाश आदि मौजूद थे।