उत्तर प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

मायावती की रैली में दो की मौत, 21 की तबीयत बिगड़ी

bsp1_1475992933लखनऊ: बीएसपी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित रैली में भगदड़ मचने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 21 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तो मायावती ने पांच पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

लखनऊ में आयोजित बीएसपी सुप्रीमो मायावती की विशाल रैली में भगदड़ मच गई. इस दौरान दम घुटने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 21 की तबीयत बिगड़ गई.

लाखों की संख्या में समर्थकों को बुलाया

आपको बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर राजधानी लखनऊ में एक रैली का आयोजन किया था और इस खास मौके पर कांशीराम को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने समर्थकों को लाखों की संख्या में बुलाया था.

करीब आठ से दस लाख लोगों के जुटने का दावा

इससे पहले बीएसपी की तरफ से ये दावा किया जा रहा था कि इस रैली में करीब आठ से दस लाख लोग जुटेंगे. बहुजन समाज पार्टी के यूपी अध्यक्ष राम अचल राजभर का दावा था कि भीड़ के मामले में रविवार को लखनऊ में इतिहास बनेगा.

यूपी चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन

यूपी में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति दलों ने अपनी कमर कस ली है और कोई भी पार्टी इस चुनाव में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. मायावती भी इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहती हैं और इसलिए वह इस रैली को यूपी चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन के रुप में दिखाना चाहती थीं.

रैली में लाने के लिए बुक कराई गईं 21 ट्रेन

खबरों के मुताबिक बहनजी का फरमान था कि इस रैली में ऐसी भीड़ हो, जैसा अब तक ना हुआ हो. जिसके चलते इस रैली में ट्रैन, बस और गाड़ियों में भर-भर लोग लाए गए. रैली में लाने के लिए इक्कीस ट्रेन बुक कराई गयी थीं. और पार्टी के छोटे बड़े नेता ने लखनऊ में पहले से ही डेरा डाल दिया था.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close