Main Slideराष्ट्रीय

संसद पर फिर हमला कर सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की तैयारी में है जैश -ए-मोहम्मद”

indian-parliament-house-sansadनयी दिल्ली : भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से घबराये पाक आतंकी संगठन एक बार फिर भारत में हमले की योजना बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि जैश -ए -मोहम्मद 2001 में भारतीय संसद में हुए अटैक की तरह ही हमले की योजना बना रहा है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से कदर घबराये हुए है कि आइएसआइ ने जैश -ए -मोहम्मद से इसका बदला लेने को कहा है.

भारतीय खुफिया एजेंसी को इस बात की जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन भारतीय संसद पर हमला कर सकता है. हमले की आशंका के मद्देनजर भारत में संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. भारतीय खुफिया एजेंसियों को इस बात के इनपुट्म मिले है कि अगर आतंकी संसद भवन में हमला करने में फेल हो जाते है तो वो दिल्ली सचिवालय, लोटस टेंपल, अक्षरधाम मंदिर को निशाना बना सकते हैं. आतंकियों के निशाने में भीड़-भाड़ वाला जगह भी हो सकता है.

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान के आतंकी संगठन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक लश्कर -ए -तैयबा के कम-से-कम 30 आतंकी मारे गये है. भारतीय सेना के इस कार्रवाई से आतंकी संगठन घबराये हुए हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close