व्यापार

इस महीने 14 दिन ही खुलेंगे बैंक निकाल लें पैसे

m_id_422378_indian_rupeeत्योहारों के कारण बैंकों में भीड़ भी अधिक रहेगी। अक्तूबर के अभी 23 दिन शेष हैं, जिसमें से बैंक सिर्फ 16 दिन काम होगा। आज सात अक्टूबर को बैंक खुले रहेंगे। लेकिन इसके बाद लगातार दो दिन शनिवार व रविवार की छुटटी रहेगी। सोमवार को बैंक खुलेगा, इसके बाद लगातार दो दिन यानी 11 व 12 नवंबर को फिर बैंक में छुट्टी है। इसी तरह साप्ताहिक अवकाश के अलावा 30 अक्टूबर से लेकर एक नवंबर तक लगातार तीन दिन बैंकों में छुटटी है।

एटीएम पर रहेगा दबाव

त्योहारी सीजन में एटीएम का दबाव अधिक रहेगा। नवरात्र, दहशहरा से लेकर दीपावली तक बाजार में कैश की सबसे अधिक डिमांड रहती है। ऐसे में हल्द्वानी शहर व आसपास क्षेत्र में लगे करीब 22 बैंकों को 110 से अधिक एटीएम पर दबाव रहेगा। बैंकों की रणनीति है कि बड़े नोट ज्यादा रखे जाएं ताकि एटीएम में अधिक कैश रखा जा सके।

अक्तूबर में इन दिनों में छुट्टी

8 दूसरा शनिवार
9 रविवार
11 दशहरा
12 मोहर्रम
16 रविवार
22 चौथा शनिवार
23 रविवार
30 दीपावली
31 गोवर्धनपूजा

मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग मददगार

अगर आप इंटरनेट या फिर मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग करते हैं तो आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। छुटटी के दिन भी आप अपने खाते से ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं। दिक्कत केवल कैश निकालने की होगी। कैश की कमी को देखते हुए बाजार में खरीदारी करते हुए अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का प्रयोग करना बेहतर विकल्प रहेगा। कार्ड से खरीदारी करते हुए आपको कई तरह के आकर्षक ऑफर व कैश बैक छूट भी मिलती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close