उत्तराखंडखेल

उत्तराखंड की लड़की ने जड़ा सोने का मुक्का

haldwani-1-07-10-2016-1475817697_storyimageएवरग्रीन स्कूल मोटाहल्द में कक्षा 12 की छात्रा भावना जोशी ने अपने मुक्के का दम अब चंडीगढ़ में भी दिखाया है। सीबीएसई की नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भावना जोशी ने स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

चंडीगढ़ में लिया हिस्सा

चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में स्थित पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल में सितंबर के अंतिम सप्ताह में सीबीएसई दिल्ली की ओर से नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। उत्तराखंड की टीम में शामिल हल्दूचौड़ निवासी भावना जोशी ने 48 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में तीन मुकाबले जीतकर भावना ने फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में राजस्थान की अंजलि को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

भावना ने बताया कि वह एक साल से ही बॉक्सिंग सीख रही हैं। यह उनका पहला नेशनल टूर्नामेंट था, इससे पहले वह दो स्टेट चैंपियनशिप खेल चुकी हैं। साथ ही सितंबर महीने में हल्द्वानी में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक जीत चुकी हैं।
प्रतियोगिता में एवरग्रीन स्कूल से कपिल चंदोला, नीरज जोशी, गौरव भट्ट, योगेश जोशी, विपिन पाठक, राहुल भट्ट, कोमल कांडपाल ने भी प्रतिभाग किया। इस सफलता पर भावना और उनके कोच भूपेश भट्ट को स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य आदि ने बधाई दी है।झान रामलीला में कम तो हुआ है, लेकिन वो पूरी मेहनत से इस परम्परा को निभा रहे हैं.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close