नरसिंह यादव के डोप मामले की सीबीआई जांच
पहलवान नरसिंह यादव के डोप मामले की जांच अब प्रदेश सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है. ग्रह विभाग ने सीबीआई से जांच की सिफारिश का पत्र और इससे जुड़े कुछ दस्तावेज केंद्र सरकार को भेज दिए हैं.
नरसिंह यादव ने 28 जुलाई को सोनीपत के राई पुलिस थाने में एक शिकायत देकर आरोप लगाया था कि साई के सेंटर के हॉस्टल में उनके खाने में किसी ने प्रतिबंधित दवाई मिलाई दी थी जिसके चलते डोप टैस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
नरसिंह यादव के डोप मामले में अब सीबीआई करेगी जांच
हरियाणा पुलिस पिछले तीन महीने से मामले की जांच में जुटी थी लेकिन कुछ खास सफलता पुलिस को नहीं मिली थी. इसीलिए अब इस मामले को सरकार ने सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया है.
गौरतलब है कि कोर्ट फॉर अब्र्रिटेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग मामले में चार साल के लिए प्रतिबिंधित कर दिया है.