खेल

टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या और सुरेश रैना को फिर मिला मौका जयंत यादव नया चेहरा

India's Suresh Raina shows off his muscles during a practice session ahead of their Twenty20 match against Sri Lanka in Pallekele, Sri Lanka, Monday, Aug 6, 2012. India will play one-off Twenty20 match against host Sri Lanka in Pallekele on August 7. (AP Photo/Gemunu Amarasinghe)

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले 3 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. नई चयन समिति ने ऑफ स्पिनर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को पहले तीन मैचों के लिए आराम दिया है, वहीं सुरेश रैना और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है. नए चेहरों में ऑफ स्पिनर जयंत यादव हैं, जिन्हें अश्विन के स्थान पर शामिल किया गया है.

टीम इस प्रकार है: एमएस धोनी (कप्‍तान), रोहित शर्मा, अजिंक्‍य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह, केदार जाधव

वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. पहला मैच धर्मशाला में 16 अक्टूबर को, दूसरा दिल्ली में 20 अक्टूबर को, तीसरा वनडे मोहाली में 23 अक्टूबर को, चौथा मैच रांची में 26 अक्टूबर को और पांचवां मैच विशाखापट्टनम में 29 अक्टूबर को खेला जाएगा.

लगभग सालभर बाद रैना की वनडे में वापसी
सुरेश रैना ने अक्टूबर, 2015 में आखिरी वनडे खेला था. इसके बाद उन्हें दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे, फिर जून, 2016 में जिम्बाब्वे दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में अमेरिका में खेली गई दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था.

मनदीप को ओपनर के रूप में कर रहे तैयार
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने गंभीर के चयन को लेकर कहा कि गंभीर के नाम पर विचार हुआ था. फिर उन्होंने मनदीप पर जाने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘हम मनदीप को सलामी बल्लेबाज के रूप में तैयार कर रहे हैं. उसने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ उसकी सरजमीं पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.’’

चयन समिति के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि भारत के लंबे घरेलू सत्र को देखते हुए अश्विन, शमी और जडेजा को विश्राम दिया गया है. ये तीनों टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं और भारत को इस सत्र में कुल 13 टेस्ट मैच खेलने हैं, इसलिए वह टेस्ट के लिए अहम होंगे.

जयंत यादव : 21 विकेट लिए, शतक भी जड़ा
दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज जयंत यादव ने साल 2011 में हरियाणा रणजी टीम से अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी. वह पिछले कई सत्र से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जयंत ने 2014-15 के सत्र में 32.2 के स्ट्राइक रेट से 33 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें लिस्ट-ए के मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में भी मौका मिला. जयंत ने पिछले रणजी सत्र में 21 विकेट लिए थे. इतना ही नहीं उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ बल्लेबाजी में भी अपने हाथ दिखाए और सहवाग के साथ साझेदारी करते हुए शानदार शतक जड़ा था. जयंत टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन के फैन हैं. वे उनसे लगातार संपर्क में रहते हैं और समय-समय पर सलाह भी लेते रहते हैं. वे अपने तरकश में नई गेंदें लाने के लिए हमेशा सोचते और उन्हें आजमाते रहते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close