देहरादून व ऋषिकेश में अभिनेता ओमपुरी के खिलाफ मुकदमा
भारतीय सेना और शहीदों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पूर्व नौसैनिक संगठन और पूर्व सैनिक संगठन ने पुलिस में तहरीर दी है। इस मामले में देहरादून और ऋषिकेश में अलग-अलग तहरीर दी गई हैं।
देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में पूर्व नौ सैनिक संगठन के अध्यक्ष डॉ. बिमलकांत नौटियाल ने अभिनेता ओमपुरी के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने कहा है कि ओमपुरी ने जो बयान दिया है, वह सैनिकों का अपमान करने वाला है। ओमपुरी खुद एक सैनिक परिवार से नाता रखते हैं, इसके बाद भी उन्होंने इस तरह की बयानबाजी कर देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। एसओ विनोद गुसाईं ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
उधर ऋषिकेश में पूर्व सैनिक संगठन ढालवाला मुनिकीरेती ने भी ओमपुरी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उन्होंने ओमपुरी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठाई है। संगठन से जुड़े पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में बुधवार को थाना मुनिकीरेती पहुंचे। यहां उन्होंने अभिनेता ओमपुरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन के दिनेश भट्ट और कैप्टन (सेवानिवृत्त) गबर सिंह सजवाण ने ओमपुरी की टिप्पणी को अभद्र करार दिया। आरोप लगाया कि ओमपुरी ने शहीद जवान के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। इस मौके पर लखन सिंह पंवार, भोलादत्त काला, चंद्र मोहन, राजेश, फते सिंह चौहान, नारायण सिंह चौहान, भोपाल सिंह रावत, कुलदीप सिंह रावत, खुशीराम भट्ट आदि मौजूद थे।