रावत सरकार में मंत्री बने बरेली के शकील
उत्तरप्रदेश में बरेली के लिए खुशखबरी है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहर के उद्यमी व मारिया-डे ग्रुप के चेयरमैन हाजी शकील कुरैशी को अपना सलाहकार व लघु उद्योग विभाग का मंत्री बनाया है। हाजी शकील के साथ उत्तराखंड के पांच अन्य लोगों को अहम ओहदे दिए गए हैं।
उत्तराखंड सरकार ने शकील कुरैशी को मंत्री बनाने का फैसला 29 सितंबर को किया। इसके बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें इसकी जानकारी भी दे दी। सोमवार को शपथ ग्रहण का न्यौता मिलने के बाद उन्होंने यह जानकारी मीडिया से साझा की। शकील कुरैशी ने बताया कि पिछले साल उन्हें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सर्वश्रेष्ठ उद्यमी के अवार्ड से नवाजा था। इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड में उद्योगों के विकास के सरकार को सुझाव दिए थे। अब उन्हें सरकार ने अहम जिम्मेदारी और लालबत्ती दे दी।
यूपी-उत्तराखंड के उद्योगों को बढ़ाने के लिए करूंगा काम
शकील कुरैशी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता उत्तराखंड में उद्योगों को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक रोजगार सृजित करना होगा। यूपी और उत्तराखंड के उद्योगों के बीच बेहतर समन्वय हो और बरेली के औद्योगिक हालात और बेहतर हों इसके लिए भी वह कोशिश करेंगे। अगले हफ्ते कार्यभार ग्रहण करने के बाद वह काम शुरू कर देंगे।
शकील कुरैशी ने कहा कि वह उद्यमी हैं, इसलिए सक्रिय राजनीति में नहीं आएंगे। उत्तराखंड के सीएम ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। भविष्य में चुनाव लड़ने की संभावना से उन्होंने इनकार किया। शकील पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रमुख मीट इंडस्ट्री मारिया फोजन और एफएमसीजी उत्पादों की रिटेल चेन कंपनी मारिया-डे के चेयरमैन हैं। दोनों की कंपनियां उनकी बेटी मारिया के नाम पर हैं। शकील ने बताया कि जल्द वह रेडीमेड गारमेंट्स, स्टील, कॉस्टमेटिक्स समेत तमाम क्षेत्रों में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।