वर्ल्ड कबड्डी कप में इस बार पाकिस्तान बाहर
वर्ल्ड कबड्डी कप को लेकर गुरू नानक स्टेडियम लुधियाना में लड़कियों के चल रहे ट्रायल का जायजा लेने पहुंचे वर्ल्ड कबड्डी कप कमेटी के चेयरमैन व कैबिनेट मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि वर्ल्ड कबड्डी कप में इस बार पाकिस्तान की टीमें शामिल नहीं होंगी। भारत-पाक में चल रहे मौजूदा हालातों के कारण यह फैसला लिया गया है। मलूका ने कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरेंद्र सिंह के बार्डर खाली करवाने के दिए गए बयान पर कहा कि अमरेंद्र ने कभी अच्छी बात नहीं की। सिद्वू दम्पति बारे पूछने पर उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्वू के कांग्रेस या कहीं और जाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता व उनकी पत्नि नवजोत कौर सिद्वू का चरित्र इसी बात से सामने आ जाता है कि वह भाजपा को कोसती तो है लेकिन एम.एल.ए. की सैलरी के लालच में इस्तीफा नहीं दे रही।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्ल्ड कबड्डी कप को लेकर भारी उत्साह पाया जा रहा है। इस बार लडकों की 12 व लडकियों की 10 टीमें आई है। हालांकि मैच 10-10 टीमों का ही होगा। मैच रोपड़ से शुरू होकर फाइनल जलालाबाद में होगा। लुधियाना में गांव सराभा में मैच होगा। इस बार बडे शहरों की बजाए कस्बों-गांवों में दिन के समय में मैच होंगे। लड़कों के ट्रायल के बाद कैंप लगाए जाएंगे तथा लड़कियों के ट्रायल भी पूर्ण होंगे। विदेशों से तंजानिया व सैरालोन की टीमें पहली बार आएंगी। तैयारी पूरी है।
लडकों की विजेता टीम को 2 करोड़ व लड़कियों की विजेता टीम को 1 करोड का ईनाम
उन्होंने बताया विजेता लड़कों की टीम को दो करोड, उपविजेता को डेढ़ करोड़ व तीसरे नंबर को एक करोड़ का ईनाम होगा जबकि लडकियों की विजेता टीम को एक करोड़, उप विजेता को 50 लाख रुपए व तीसरे नंबर को 25 लाख रुपए ईनाम दिया जाएगा। इसके लिए भाग लेने वालों को दूर की टीम को 15 लाख रुपए व नजदीक वाली को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। इनके रहने व खाने पीने आदि का इंतजाम स्पोर्टस विभाग व पंजाब सरकार उठाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हालांकि हम चाहते थे कि पाक की टीम खेले क्योंकि चाहे कबड्डी, क्रिकेट या हाकी का मैच पाकिस्तान के साथ हो, लोगों में भारी उत्साह होता है लेकिन मौजूदा समय में पाकिस्तान की गलती के कारण हालात सही नहीं है। ऐसे हालातों में किसी प्रकार की अनहोनी से बदनामी का खतरा बन जाता है।