उत्तराखंड

स्वच्छ भारत अभियान के लिए बने सॉफ्टवेयर से धन और समय की बचत

swacch-bharat-2015स्वच्छ भारत अभियान के तहत देहरादून शहर में स्वच्छता के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग ने सैटेलाइट बेस्ड सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया है. राज्यपाल केके पाल ने राजभवन में सॉफ्टवेयर का लोकार्पण किया. इसका इस्तेमाल करने के लिए नगर निगम प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा.
शहर में कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए नगर निगम देहरादून को एक सुव्यवस्थित प्रणाली और समाधान उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें आम लोगों को शिरकती करनी होगी. इसमें कूड़े-कचरे के स्थानों को चिहिन्त कर उसके निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय तकनीक प्रणाली विकसित की गई है, जिसमें समय व धन दोनों की बचत भी है.
इस सॉफ्टवेयर में स्वच्छ भारत डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी जैसे तीनों महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल किए गए हैं. स्वच्छ भारत के लिए डिजिटल इंडिया के तहत सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. शहर में स्वच्छता होगी तो निश्चित ही वह स्मार्ट सिटी भी बनेगा. सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए राज्यपाल केके पाल ने भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान देहरादून (इसरो) के अधिकारियों की सराहना करते हुए बधाई दी है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close