Main Slideउत्तर प्रदेश

नितीश बोले परिवर्तन चाहती है यूपी की जनता

nitish-vnsकिसान महारैली में भाग लेने यूपी के बागपत पहुंचे नीतीश कुमार ने समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस के साथ बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नीतीश कुमार ने किसान महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है. लोग परिवर्तन चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी के लोग उन लोगों से छुटकारा चाहते हैं जिनको उन्होंने मौका दिया है. नीतीश कुमार ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बिहार चुनाव में भी भाजपा ने जीत की हवा फैलायी थी. इतना ही नहीं चुनाव नतीजों में भी बढ़त दिखायी गयी थी. नीतीश कुमार ने कहा कि जब नतीजे आये तो सबकी हवा निकल गयी. नीतीश कुमार ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी बिहार की तरह गच्चा खायेगी.

नीतीश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने अच्छे दिन के लालच में बीजेपी को 73 सांसद दिये. नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ भी नहीं किया. केंद्र सरकार के ढाई साल में अच्छे दिन नहीं आए. उन्होंने कहा कि बीमा योजना एक दिखावा है. मुख्यमंत्री ने किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसानों की मदद करनी है तो प्रीमियम राज्य सरकारों और किसानों से क्यों भरवाए जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने सपा पर आरोप लगाया कि उन्हें यूपी में जनसभा करने से रोका गया. नीतीश कुमार ने कहा कि लखनऊ में उन्हें तीन बजे तक गेस्ट हाउस में रखा गया उसके बाद इजाजत दी गयी. नीतीश कुमार इससे पहले भी कानपुर, वाराणसी और लखनऊ में रैली कर चुके हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close