उत्तराखंड
यूटीयू का दीक्षांत समारोह 19 अक्तूबर को
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय(यूटीयू) का दीक्षांत समारोह 19 अक्तूबर को होगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए छात्रों को पंजीकरण करना होगा। पहले पंजीकरण करने वाले एक हजार छात्र ही दीक्षांत समारोह के हिस्सा बनेंगे। पंजीकरण 15 अक्तूबर तक होंगे।
यूटीयू ने पांचवें दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस समारोह में स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी अवार्ड के साथ ही टॉपर छात्रों को अवार्ड दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह 19 अक्तूबर को यूटीयू के सभागार में होगा। जिसमें राज्यपाल डा.केके पॉल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए छात्रों के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। पहले एक हजार पंजीकृत छात्र ही इस समारोह में हिस्सा ले पाएंगे।
रजिस्ट्रेशन फीस पांच सौ रुपए रखी गई है। 18 अक्तूबर को दोपहर दो बजे दीक्षांत समारोह की रिहसर्ल होगी। इसमें ही छात्रों को अगले दिन होने वाले कार्यक्रम के पास दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट uktech.ac.in पर भी दी गई है, यहां दिए गए लिंक पर जाकर छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।