हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग में सबसे पहले डेंगू पर सुनवाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर के गोमतीनगर में स्थित हाई कोर्ट की नई बिल्डिंग की उद्धघाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की। उद्धघाटन के दौरान साथ में राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ राम नाईक व चीफ जस्टीक सहित और कई न्यायधीश इस कार्यक्रम में शामिल रहे।
इस नई बिल्डिंग की उद्धघाटन करने से पहले महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। वकीलों ने राज्यपाल का स्वागत करके भारत माता की नारे भी लगायें। और उसके बाद राज्यपाल ने कोर्ट परिसर में ध्वजारोहण किया। आज सुबह उद्धघाटन के बाद से नई बिल्डिंग में न्यायिक काम शुरू कर दिया गया है।
सबसे पहले डेंगू पर सुनवाई
इस नई बिल्डिंग के हाई कोर्ट में पहली सुनवाई डेंगू पर होनी है। स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव एवं नगर विकास मंत्री आजम खां पेश होने को है। और डेंगू को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।
।