Main Slide

हमने कोई जवान नहीं गंवाए: भारत

armyनियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के ठिकानों को लक्ष्य कर किए गए हमलों में विशेष अभियान दल के एक सदस्य को मामूली चोटें आयीं लेकिन यह शत्रु या आतंकवादी कार्रवाई के कारण नहीं था। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए पाकिस्तान के आरोपों को खारिज कर दिया कि आपरेशन में भारतीय जवान हताहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ पाकिस्तानी टीवी चैनल अपने दुष्प्रचार अभियान के तहत ‘‘फर्जी’’ वीडियो के जरिए भारतीय सैनिकों के हताहत होने की बात कर रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि अभियान के क्रम में टीम का एक सदस्य मामूली रूप से घायल हो गया। लेकिन यह चोट दुश्मन या आतंकवादी कार्रवाई के कारण नहीं है। भारतीय सेना सूत्रों ने कहा कि एक अन्य घटना में 37 राष्ट्रीय राइफल का एक सैनिक गलती से मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर चला गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस बारे में डीजीएमओ द्वारा हॉटलाइन पर सूचित कर दिया गया है। भारत ने गुरुवार को कहा था कि उसने नियंत्रण रेखा के पास 28 और 29 सितंबर की रात आतंकवादियों के सात ‘‘लांचपैड’’ को लक्ष्य कर हमला किया जिससे आतंकवादियों को खासा नुकसान हुआ है जो पीओके से घुसपैठ करने की तैयारी में थे।

इस बीच, जम्मू से मिली खबरों के अनुसार, नियंत्रण रेखा के पार भारत के लक्षित हमलों के बाद जारी किए गए हाई अलर्ट के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में किसी तरह के आतंकी हमले की स्थिति को लेकर एक अभ्यास किया। हर साल देश भर से एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु जम्मू क्षेत्र के त्रिकूट पर्वत पर स्थित इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। रेयासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुजीत कुमार ने कहा, ‘‘कटरा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज दो अभ्यास किए गए।’’ इनमें से एक अभ्यास आतंकी हमले से जुड़ा था और वह कटरा पुलिस थाना में एवं बस स्टैंड पर किया गया। जबकि दूसरा आपदा प्रबंधन से संबंधित था और बस स्टैंड के पास किया गया।

अभ्यासों का उद्देश्य आतंकी हमले के दौरान किए जाने वाले उपायों को लेकर जागरूकता फैलाना और आपात स्थिति में समन्वय बढ़ाना था। पुलिस के अलावा सेना, माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड, दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों एवं चिकित्सा कर्मियों ने अभ्यास में हिस्सा लिया। एसएसपी ने कहा, ‘‘सभी एजेंसियों ने अभ्यास से बहुत सारे सबक सीखे और कटरा में सुरक्षा या किसी भी तरह के खतरे से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर अपना समन्वय बढ़ाया।’’

Read more at http://www.prabhasakshi.com/news/national/story/10113.html#vdS2qJu8EZQexvB3.99

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close