Main Slideउत्तराखंड

अजित डोवाल: उत्तराखण्ड के लाल का कमाल

ajit-dovalसेना के साहस के साथ आज जिस नाम की चर्चा है वो है देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल का जो देवभूमि से ताल्लुक रखते हैं पीओके में सफल सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने वाले एनएसए अजित डोवाल ने भारत के साथ-साथ देवभूमि का सीना भी 56 इंच का कर गौरवान्वित किया है. पौड़ी जिले के घिड़ी गांव में जबरदस्त ख़ुशी का माहुल है. जी हां, जिस सर्जिकल स्ट्राइक पर पूरा देश जश्न मना रहा है, उसका ताना-बाना बुनने से लेकर ऑपरेशन को अंजाम देने में अजित डोवाल की अहम भूमिका रही. डोवाल ने देवभूमि वासियों के सीने को 56 इंच का कर, उत्तराखंड को गौरवांवित किया है.
सीमापार चल रहे आतंकी कैम्प से जुड़े सर्जिकल स्ट्राइक में सबसे बड़े थिंक टैंक माने जा रहे डोवाल मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं. पौड़ी गढ़वाल के गांव घिड़ी बैन्येलस्यूंण में 20 जनवरी 1945 को जन्मे अजित डोवाल पर आज पूरे देश को गर्व है. सर्जिकल स्ट्राइक की खबर मिलने के बाद से ही पौड़ी जिले के घिड़ी गांव में जश्न का माहौल है. डोवाल के पिता सेना में थे, लिहाजा देशभक्ति का जज्बा उनके भीतर पहले से ही कूट-कूट कर भरा है. शुरुआती शिक्षा राजस्थान के अजमेर मिलिट्री स्कूल में हुई और फिर 1967 में आगरा से स्नातक की डिग्री हासिल की. सीमापार चल रहे आतंकी कैम्प धवस्त करने का मंसूबा एक बड़ी रणनीति के तहत अंजाम दिया जा सका है. इस ऑपरेशन में अजित डोवाल ने अहम भूमिका निभाई है. जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिये अपने अमेरिकी समकक्ष को भी डोवाल ने विश्वास में लिया और दुनिया के तमाम देशों को भारत के पक्ष में खड़ा करने की रणनीति पर भी काम किया गया.
दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल की नजर निगहबानी के साथ निशाना साधने में भी अचूक है. अजित डोवाल 1968 में केरल कैडर के आईपीएस बनने के बाद मिजोरम और पंजाब में कई विशेष ऑपरेशन्स के अगुवा बने. कंधार विमान हाईजैक मामले में भी डोवाल ने ही आईसी-814 के यात्रियों को आतंकियों से छुड़ाने में मध्यस्थता की थी.
१९८८ में अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में ऑपेशन ब्लैक थंडर के दौरान खुफिया जानकारी जुटाने में अजित डोवाल ने अहम भूमिका निभाई थी. पीओके में मौजूदा सर्किल स्ट्राइक को यूं ही अंजाम नहीं दिया जा सका. अजित को पाकिस्तान में काम करने का छह साल का लम्बा अनुभव है लिहाजा पाक की नापाक़ हरकतों से वे बखूबी वाकिफ़ हैं.
जनवरी 2005 में आईबी के डायरेक्टर पद से रिटायर होने के बाद उन्होंने विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की नींव रखी और समाजसेवा में जुड़ गये लेकिन इस दौरान देश की सुरक्षा चुनौतियों और विदेश नीति के मसले पर सम्पादकीय भी लिखते रहे.मसूरी एलबीएस अकादमी में प्रशासनिक सेवा के अफसरों को बारीकि़यां सिखाईं तो कई अन्य संस्थानों में अपने अनुभव साझा किये.
३० मई 2014 को अजित डोवाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया और फिर डोवाल अपने अंदाज में काम करने लगे. ईराक में 46 भारतीय नर्सों की सकुशल वापसी में डोवाल ने अपना अहम रोल निभाया. आईएसआईएस के कब्जे से नर्सों को मुक्त कराने के लिये डोवाल खुद वहां गये और भारतीय नर्सों की वापसी हो गयी. म्यांमार ऑपरेशन भी अजित डोवाल की कुशल रणनीति के तहत अंजाम दिया गया था.
सर्विस के समय अजित डोवाल पुलिस पदक पाने वाले सबसे युवा अधिकारी बने तो राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी उन्हें नवाजा गया. 1988 में कीर्ति चक्र पाने वाले पहले पुलिस अफसर बने क्योंकि इससे पहले ये बड़ा सम्मान सिर्फ सेना में ही दिया जाता था.पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी ठिकानों पर हमला करने और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल चर्चा में हैं.पूरा देश गौरवान्वित है तो साथ ही देवभूमि उत्तराखंड का सीना भी 56 इंच का हो गया है.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close