विपक्ष ने मिलाया हाथ सब मोदी के साथ
सर्जिकल ऑपरेशन का देश के राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है. कांग्रेस ने इस ऑपरेशन का स्वागत किया है, वहीं दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है कि भारत माता की जय, उन्होंने कहा कि अपनी सेना के साथ देश खड़ा है. रक्षामंत्रालय व विदेश मंत्रालय की यह प्रेस कान्फ्रेंस आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति की अहम बैठक के बाद आयोजित की गयी. इस बैठक में मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री व अफसर शामिल हुए. बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, एनएसए अजीत डोभाल शामिल हुए. इस बैठक में पाकिस्तान के साथ रिश्तों की समीक्षा की गयी और आगे की रणनीति तय की गयी. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिये जाने की समीक्षा संबंधी बैठक टल गयी है. यह बैठक अब अगले सप्ताह होगी. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि सर्जिकल ऑपरेशन में हमारे सभी जवान सुरक्षित हैं. यह जवाबी हमला 18 सितंबर को पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा उरी में सेना कैंप पर किये गये हमले के बाद किया गया, जिसमें भारत के 18 जवान शामिल हो गये.
उधर, पाकिस्तानी अखबार द डॉन की खबर के अनुसार, पाक आर्मी ने भारत के सर्जिकल ऑपरेशन से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई आॅपरेशन नहीं किया गया है, हालांकि यह कबूला है कि एलओसी पर भारतीय सेना की फायरिंग में उसके दो फौजी मारे गये हैं. भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग ने भी कुछ इसी तरह का मीडिया बयान जारी किया है. पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा है कि भारत की ओर से यह बयान अपनी अवाम को संतुष्ट करने के लिए आया है और ऐसा कुछ नहीं हुआ है. हालांकि पाक पीएम नवाज शरीफ ने अपने रक्षामंत्री को इस मुद्दे पर तलब किया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कल कैबिनेट की बैठक भी बुलायी है. भारतीय सेना के ने यह ऑपरेशन कल रात साढ़े बारह बजे से सुबह साढ़े चार बजे तक चलाया है.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल से फोन पर बात की है और हालात की गंभीरता पर चर्चा की है. उन्होंने मुख्यमंत्री बादल को भारत-पाकिस्तान सीमा पर 10 किमी इलाका सुरक्षा के मद्देनजर खाली कराने को कहा है. भारत पाकिस्तान के जवाबी व बौखलाहट भरी कार्रवाई को विफल करने के लिए तैयार है.
सर्जिकल ऑपरेशन के खुलासे के बाद सेंसेक्स 500 अंक गिरा
भारतीय सेना के पाकिस्तानी सीमा पर सर्जिकल ऑपरेशन के खुलासे के बाद भारतीय बाजारों में 500 अंकों की गिरावट आ गई. दोपहर करीब 1 बजे सेंसेक्स में 454 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह पिछले कई महीनों में सबसे बड़ी गिरावट है. इस गिरावट के बाद सेंसेक्स 27,838 अंक पर पहुंच गया है. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 162 अंकों की गिरावट के साथ 8,583 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप के शेयर 500 अंक गिरे. वहीं स्मॉलकैप के शेयरों में 567 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है. बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स आज कारोबार की शुरुआत में 181 अंक ऊंचा खुला. निफ्टी भी 8,800 अंक के पार निकल गया. तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की बैठक में तेल उत्पादन को सीमित रखने पर सहमति बनने से कारोबारी धारणा में सुधार रहा.