Main Slideउत्तर प्रदेश

सीतापुर में राहुल गांधी के रोड शो के दौरान फेंका जूता

Kolkata: Congress Vice President Rahul Gandhi addresses an election campaign rally in Kolkata on Thursday. PTI Photo by Ashok Bhaumik (PTI5_8_2014_000223B)

राहुल बोले वो मुझपर कितना भी हमला करे, मैं लड़ता रहूंगा और पीछे नहीं हटूंगा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई भारी चूक देखने को मिली. यहां रोड शो कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आज एक शख्स ने जूता फेंकने की कोशिश की. खबरों की मानें तो राहुल सीतापुर के शांतिनगर मुहल्ले से जैसे ही रोड शो के लिए पहुंचे, हरिओम नाम के शख्स ने ट्रांसपोर्ट चौराहे पर कुछ दूरी से उन par जूता फेंक दिया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को तत्काल हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए सिटी थाने ले गये.

खबरों के मुताबिक राहुल गांधी पर जूता फेंकने वाले शख्स का नाम हरिओम मिश्रा है. हरिओम का कहना है कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में कुछ नहीं किया और अब राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह किसानों का कर्ज माफ करेंगे. हरीओम के मुताबिक जब कांग्रेस खुद सरकार में थी तो क्या यूपी बेहाल नहीं था? केवल इतना ही नहीं हरिओम ने कहा कि राहुल गांधी उरी में शहीद हुये 18 सैनिकों की शहादत याद करने की जगह रोड शो कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस शख्स ने राहुल पर यह कहते हुए जूता फेंका कि रोड शो बेकार का तमाशा और दिखावा है. पुलिस ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है. वह किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता है. फिलहाल राहुल गांधी पर जूता फेंकने वाला शख्स पुलिस की हिरासत में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.तो वहीं इस हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अभी हम बस से आ रहे थे किसी ने मेरे ऊपर जूता फेंका, मुझे लगा नहीं. मैं BJP-RSS के लोगों को बताना चाहता हूं कि वो मुझपर कितना भी हमला करे, मैं लड़ता रहूंगा और पीछे नहीं हटूंगा. मेरा भाई चारा और प्यार मेरे साथ है और आप की नफरत आप के साथ.
उत्तर प्रदेश में देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने अपने अभियान के दूसरे चरण में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखते हुए सोमवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का रिमोट कंट्रोल मोदी के हाथों में है. अमौसी हवाईअड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी लखनऊ से सड़क मार्ग से सीतापुर होते हुए लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे. हवाईअड्डे पर उनका स्वागत पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ पूर्व सांसद राजा राम पाल और विधायक रीता बहुगुणा जोशी ने किया. इसके बाद उनका काफिला सीतापुर की ओर रवाना हो गया.
सीतापुर से पहले भिटौली में उन्होंने छोटी सी सभा में कहा कि उत्तर प्रदेश की दो पार्टियों के दिग्गज मायावती और मुलायम सिंह का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है.
उन्होंने कहा कि बीएसपी अध्यक्ष मायावती और मुलायम सिंह यादव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लड़ने का दम नहीं है. सिर्फ कांग्रेस ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने में सक्षम है.इसके बाद उनका काफिला सीतापुर की ओर रवाना हो गया..

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close