पीएम मोदी के साथ आए मुस्लिम..
नई दिल्ली। कश्मीर मसले पर पीएम मोदी को देश के अंदर से बड़ा समर्थन हासिल हुआ है। बरेलवी मदरसे से जुड़े मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मंगलवार को कश्मीर मसले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। धर्मगुरुओं ने कहा कि आप हुर्रियत और उन लोगों से क्यों बात करते हैं, जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं।
इसके अलावा इन सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने खुद कश्मीर घाटी में एक शांति रैली निकालने का प्रस्ताव भी दिया है। राजनाथ से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले गरीब नवाज फाउंडेशन के मौलाना अंसार रजा ने कहा कि हम लोगों ने गृह मंत्री से मुलाकात की और उन्हें प्रस्ताव दिया कि उन्हें सूफी विद्वानों और मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक प्रतिनिधिमंडल का घाटी में नेतृत्व करना चाहिए। हम लोग पत्थरबाजी करने वाले युवकों के दिमाग में कुछ ज्ञान डालने की कोशिश करेंगे।
अंसर रजा ने कहा कि देश भर के विभिन्न खानकाहों से 60 सूफी एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में तिरंगा लेकर कश्मीर घाटी में शांति मार्च निकालेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि कश्मीर में आगे बढ़ने का रास्ता सूफीवाद है। रजा ने कहा कि सूफीवाद प्यार और माफी का रास्ता है। हम लोग पत्थरबाजी करने वाले युवकों से बात करेंगे और कुरान, हदीस और महान सूफी संतों के हवाले से हिंसा छोड़ने के लिए समझाने का प्रयास करेंगे।