Main Slideराष्ट्रीय

नक्सलियों ने रेलवे ओवरब्रिज पर लगा दी आग

jpr102090739-largeगया| बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हथियारों से लैस नक्सलियों ने एक रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में लगी निजी कंपनी के आधार शिविर पर हमला कर दिया। रविवार देर रात हुई इस घटना में हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन नक्सलियों ने कंपनी के पांच वाहनों में आग लगा दी।

मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिल सिंह ने सोमवार को बताया कि गया-वजीरगंज सड़क मार्ग पर पैमार नदी के ऊपर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में लगी कोलकता की एस.टी. मल्लिक प्राइवेट कंपनी के आधार शिविर पर करीब 15-20 नक्सलियों ने धावा बोल दिया। इस क्रम में नक्सलियों ने वहां के कर्मचारियों को भगा दिया और पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस हमले में दो क्रेन, दो डंपर और एक सुमो पूरी तरह जल गए। थाना प्रभारी का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने इस घटना के पीछे जबरन पैसा वसूली की भी आशंका जताई है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इसके साथ ही नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close