Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

आईएस ने हनी ट्रैप के लिए हायर किए 25 गुर्गे, 5 महिलाएं भी शामिल

नई दिल्‍ली।  सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएस लगातार दुनियाभर से युवकों की भर्ती करने में लगा है ताकि वो अपने नापाक मंसूबों मे कामयाब हो सके। आतंकी संगठन अपने समूह में भारतीय युवकों को भी शामिल करना चाहता है। इसके लिए संगठन ने जाल बिछा रखा है।

आईएस

जी हां आईएस भारतीय युवकों को फ़साने के लिए हनी ट्रैप का इस्तेमाल करता है। हाल ही आईएस की इस बड़ी साजिश का खुलाशा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, फिलीपींस की एक महिला शादी का झांसा देकर आईएसआईएस के लिए भारतीय युवाओं को भर्ती कराती है।

सूत्रों के अनुसार, खुफिया जांच एजेंसी एनआईए की पूछताछ में पकड़े गए आईएस के आतंकियों ने खुलासा किया है कि आतंकियों की भर्ती के लिए हनी ट्रैप बिछाया गया है। इस भर्ती अभियान में फिलीपींस की एक महिला आईएसआईएस की मदद करती है। फिलीपींस की इस संदिग्‍ध महिला का नाम करेन आयशा हमिदोन है।

सूत्रों ने बताया कि करेन आयशा पहले युवाओं को शादी का झांसा देती है। फिर इसके बाद युवाओं को आईएसआईएस में भर्ती कराती है। विशेषकर भारत के मुस्मिल युवकों की हनी ट्रैप के जरिये भर्ती कराया जाता है।

अभी हाल ही मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि आतंकी संगठन आईएसआईएस का सरगना अबू बकर अल बगदादी भारत में अपनी जड़ें ज़माने की कोशिश कर रहा है। इस प्लान के तहत उसने अपने हैंडलर्स के जरिए सोशल मीडिया पर आतंक की साजिश रची है।

जानकारी के मुताबिक, इस साजिश में आतंकी आका के 20 गुर्गे और 5 हसीनाएं शामिल हैं। इस तरह भारत से युवाओं को गुमराह करने के लिए बगदादी ने 25 गुर्गों की फौज तैयार की है। इनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं।

ये लोग दुनिया के अलग अलग हिस्सों में बैठ कर भारतीय युवकों को बरगलाने में लगे हैं। ये लोग युवकों को हसीन सपने दिखातें हैं। आईएसआईएस की इस साजिश का खुलासा करते हुए खुफिया जांच एजेंसी एनआईए के सूत्रों ने बताया था कि 25 विदेशी महिला और पुरुष हैंडलर्स अलग अलग दशों में बैठकर भारत के युवाओं को ISIS में शामिल करने के लिए जाल बिछा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी भारतीय युवकों को हुस्न और हूर का लालच देते हैं और उन्हें आतंकी बनने को मजबूर कर देते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close